तीन लोगों से मांगी 30-30 लाख रुपये की रंगदारी

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय, खोरीपाकड़ खर्ग के परिसर में गांव के ही तीन लोगों से रंगदारी की मांग के लिए परचा चिपका मिला. इसमें गांव के मनोज सिंह व सत्येंद्र सिंह से 30-30 लाख रुपये तथा देवनारायण सिंह से 50 लाख रुपये की मांग की गयी है. परचा में लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:25 AM

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय, खोरीपाकड़ खर्ग के परिसर में गांव के ही तीन लोगों से रंगदारी की मांग के लिए परचा चिपका मिला. इसमें गांव के मनोज सिंह व सत्येंद्र सिंह से 30-30 लाख रुपये तथा देवनारायण सिंह से 50 लाख रुपये की मांग की गयी है. परचा में लिखा गया है कि इस गांव में योगिया पठान का संदेश चलेगा. तीनों व्यक्तियों को अलग-अलग तारीख को और अलग-अलग जगहों पर राशि पहुंचाने तथा बात नहीं मानने पर जान जा सकती है

की बात कही गयी है. हालांकि उक्त परचे में निवेदक में किसी का नाम नहीं है. सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचे एक शिक्षक की नजर दीवार पर सटे परचे पर पड़ी, जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी. खबर मिलते ही गांव के लोगों में दहशत फैल गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा ऐसा काम किया गया है. पुलिस के पहुंचने के पहले परचा फाड़ दिया गया था. कहा कि जो भी असामाजिक तत्व इस प्रकार का कार्य किये होंगे उसकी पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version