बरौनी में निजी कंपनी
के कर्मी को गोली मार कर 16 लाख लूटे बरौनी : फुलबड़िया थाने के राजेंद्र रोड में मिरचैया चौक के पास सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने रेडियेंट मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी शोकहारा उच्चा टोला निवासी 45 वर्षीय अरविंद मिश्रा उर्फ बिंदी मिश्रा को गोली मार कर घायल कर दिया व 16 लाख रुपये […]
के कर्मी को गोली मार कर 16 लाख लूटे
बरौनी : फुलबड़िया थाने के राजेंद्र रोड में मिरचैया चौक के पास सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने रेडियेंट मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी शोकहारा उच्चा टोला निवासी 45 वर्षीय अरविंद मिश्रा उर्फ बिंदी मिश्रा को गोली मार कर घायल कर दिया व 16 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद सभी अपराधी हाथों में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये. घायल कर्मी को बेगूसराय के निजी बाकी
बरौनी में िनजी कंपनी…
नर्सिंग होम में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि बिंदी मिश्रा बरौनी में एलआइसी की शाखा से रुपये निकाल कर राजेंद्र रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आइसीआइसीआइ बैंक के ठीक सामने उस पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद उक्त कर्मचारी से अपराधी 16 लाख रुपये लूट कर भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल के तीन खोखे और तीन कारतूस बरामद किये हैं. डीएसपी ने बताया कि बिंदी मिश्रा को कुल चार गोलियां लगी हैं. पुलिस जख्मी कर्मचारी का फर्द बयान दर्ज करने के लिए उसके होश में आने का इंतजार कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर एसपी के निर्देश पर सघन छापेमारी की जा रही है.