बिहार : जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत !

छपरा (सारण): रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारे में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत मंगलवार को हो गयी. मृतकों के शव नगर थाने की पुलिस ने देर शाम दियारा क्षेत्र से बरामद किये. बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 8:52 PM

छपरा (सारण): रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारे में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत मंगलवार को हो गयी. मृतकों के शव नगर थाने की पुलिस ने देर शाम दियारा क्षेत्र से बरामद किये. बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी मो यूनुस के पुत्र 29 वर्षीय तोता मियां तथा अमीरूल्ला के पुत्र 22 वर्षीय मो मिंटू के रूप में हुई है.

मौत के कारणों के बारे में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. लेकिन ग्रामीणों के द्वारा शाम छह बजे यह सूचना मिली कि जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हुई है. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि भीषण गरमी के कारण लू लगने से भी युवकों की मौत हुई है. दोनों युवकों के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में खेत में लगी फसल की रखवाली करने गये थे.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शराबबंदी के बावजूद डिलीया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. यहां शराब बना कर बेची जाती है और शराब पीने के लिए शराबियों का जमावड़ा लगता है. अवैध ढंग से शराब बनाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सी-टॉक्सीन इंजेक्शन का प्रयोग धंधेबाज करते हैं. दो युवकों का शव बरामद होने के साथ ही दियारा क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. उत्पाद विभाग के द्वारा भी इस मामले की अलग से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version