विधवा ने एसपी से लगायी कार्रवाई की गुहार
छपरा (सारण) : विधवा सुमन देवी ने जालसाजी कर उसके हिस्से की भूमि को बख्शीशनामा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की सुमन देवी की भूमि को गलत ढंग से जालसाजी कर पट्टीदारों ने बख्शीशनामा (रजिस्ट्री) करा ली है. इस मामले में अंगुलांक ब्यूरो […]
छपरा (सारण) : विधवा सुमन देवी ने जालसाजी कर उसके हिस्से की भूमि को बख्शीशनामा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की सुमन देवी की भूमि को गलत ढंग से जालसाजी कर पट्टीदारों ने बख्शीशनामा (रजिस्ट्री) करा ली है.
इस मामले में अंगुलांक ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग ने जालसाजी के आरोप को सही ठहराया है. इस संबंध में विधवा महिला ने एसपी को आवेदन दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 282/15 में 11 लोग नामजद किये गये हैं, जिसमें मुद्रांक विक्रेता सुरेंद्र प्रसाद, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, लिपिक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.