दो मंडलों की खींचतान में घंटों रुकती हैं एक्सप्रेस ट्रेनें
सुरक्षा, संरक्षा व समय पालन के रेलवे के दावों की उड़ रही हैं धज्जियां छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल क्षेत्राधीन छपरा एवं पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल अधीन हाजीपुर के बीच अधिकारियों व कंट्रोल की आपसी खींचतान का असर ट्रेन परिचालन पर पड़ने की वजह से हजारों यात्रियों को जहां परेशानियों […]
सुरक्षा, संरक्षा व समय पालन के रेलवे के दावों की उड़ रही हैं धज्जियां
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल क्षेत्राधीन छपरा एवं पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल अधीन हाजीपुर के बीच अधिकारियों व कंट्रोल की आपसी खींचतान का असर ट्रेन परिचालन पर पड़ने की वजह से हजारों यात्रियों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब से चलने से रेल की सुरक्षा, संरक्षा व समय पालन के स्लोगन भी पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गये हैं. बताया जाता है
कि मालगाड़ियों के परिचालन को प्राथमिकता देने के वाराणसी रेल मंडल के अधिकारियों तथा छपरा जंकशन पर तैनात कर्मियों की हड़बड़ी की वजह से लगभग रोज ही एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हो रही हैं. जब इस मामले में हो-हल्ला मचता है, तो सोनपुर तथा वाराणसी रेल मंडल के अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं.
मंगलवार की संध्या छपरा जंकशन के रेलकर्मियों तथा सोनपुर रेल मंडल के कंट्रोल की हठधर्मिता की वजह से पैसेंजर ट्रेन समेत छह एक्सप्रेस ट्रेन छपरा व सोनपुर के बीच लगभग पांच घंटे विलंब से चली. बताया जाता है कि मंगलवार की संध्या कोलकाता तक जाने वाली समर एक्सप्रेस के अलावा कुर्ला से दरभंगा तथा अमृतसर से सहरसा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के अलावा सरयू-यमुना एक्सप्रेस के परिचालन पर काफी बुरा असर पड़ा. इसकी वजह से 55 किलोमीटर की यात्रा यात्रियों को सात घंटे में पूरी करनी पड़ी. इस मामले में रात्रि में न तो कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार थे और न ही दूसरे दिन ही इस मामले में पूछताछ करने पर कुछ कहा जा रहा है.
बताया जाता है कि समर एक्सप्रेस के खुलने के पूर्व एक मालगाड़ी को छपरा जंकशन से खोल दिया गया. वाराणसी की अंतिम सीमा छपरा ग्रामीण स्टेशन के बाद उस मालगाड़ी को सोनपुर कंट्रोल ने अपने रेल क्षेत्र में लेने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से समर एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन छपरा व छपरा ग्रामीण स्टेशन के बीच लगभग पांच घंटे तक खड़ी रहीं और यात्री व्याकुल रहे. इस संबंध में ट्रेन में यात्रा करनेवाले कई यात्रियों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को फेसबुक तथा ट्यूटर पर जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
हाल छपरा-हाजीपुर रेलखंड का
मंगलवार की संध्या सोनपुर व छपरा के रेलकर्मियों की हठधर्मिता से पांच घंटे तक विलंब से चलीं ट्रेंनें
रेल अधिकारी व कर्मियों ने विलंब से ट्रेन चलने की वजह बताने से किया इनकार
कहा, मालगाड़ी की वजह से विलंबित हुई ट्रेन