इ टिकट की कालाबाजारी करनेवाला युवक पकड़ाया

नौ टिकट बरामद किये गये छपरा (सारण) : रेलवे सुरक्षा बल तथा सीआइबी की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के करीमचक आजाद रोड स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर रेलवे के रिजर्वेशन टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक धंधेबाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज करीमचक निवासी आलम अंसारी का पुत्र अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 11:44 PM

नौ टिकट बरामद किये गये

छपरा (सारण) : रेलवे सुरक्षा बल तथा सीआइबी की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के करीमचक आजाद रोड स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर रेलवे के रिजर्वेशन टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक धंधेबाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज करीमचक निवासी आलम अंसारी का पुत्र अली अंसारी है.

आरपीएफ उपनिरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज आइआरसीटीसी के साइट से छह फर्जी आइडी पर टिकट बुक कर यात्रियों को अधिक दाम पर बेचता था. उसके पास से नौ टिकट बरामद किये गये हैं. आरआइसीटीसी के अधिकृत एजेंट ही टिकट बुक कर सकते हैं. पकड़े गये धंधेबाज को आइआरसीटीसी ने प्राधिकृत नहीं किया है. इस संबंध में पकड़े गये धंधेबाज के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version