बिजली का तार टूटा, करेंट से महिला की मौत
दाउदपुर (मांझी) : आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा में बुधवार की सुबह करेंट प्रवाहित बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक महिला व पुरुष झुलस गये. ग्रामीणों ने घायलों को एकमा पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया. बरेजा गांव निवासी शंकर प्रसाद […]
दाउदपुर (मांझी) : आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा में बुधवार की सुबह करेंट प्रवाहित बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक महिला व पुरुष झुलस गये. ग्रामीणों ने घायलों को एकमा पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया. बरेजा गांव निवासी शंकर प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी सुबह दरवाजे से घरेलू कार्य कर रही थीं, तभी करेंट प्रवाहित तार गिरा और महिला उलझ गयी. राजकुमारी देवी की चीख
नहीं खुल रही विभाग की नींद : 03