वोट मांगने के दौरान मारपीट, बाइक क्षतिग्रस्त
तरैया : थाने के भटौरा गांव में गुरुवार की संध्या वोट मांगने आये एक मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के साथ एक दूसरे प्रत्याशी द्वारा मारपीट की गयी. सरेया बसंत निवासी नरेंद्र कुमार सिंह ने लिखित शिकायत तरैया थाने में दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी भावज डेवढ़ी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार हैं. जब वे […]
तरैया : थाने के भटौरा गांव में गुरुवार की संध्या वोट मांगने आये एक मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के साथ एक दूसरे प्रत्याशी द्वारा मारपीट की गयी. सरेया बसंत निवासी नरेंद्र कुमार सिंह ने लिखित शिकायत तरैया थाने में दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी भावज डेवढ़ी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार हैं. जब वे लोग वोट मांगने भटौरा गांव में आये, तो मुखिया प्रत्याशी धनंजय सिंह अपने भाइयों व समर्थकों के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की. इसके बाद एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.