हादसों में गयी तीन की जान
बिजली फाॅल्ट चेक कर रहे मिस्त्री की मौत दरियापुर : थाने के शीतलपुर पावर ग्रिड कैंपस में एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आलम खान बुधवार की रात बिजली का फाॅल्ट चेक कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाह की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. […]
बिजली फाॅल्ट चेक कर रहे मिस्त्री की मौत
दरियापुर : थाने के शीतलपुर पावर ग्रिड कैंपस में एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आलम खान बुधवार की रात बिजली का फाॅल्ट चेक कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाह की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह बंगाल के जिला मालदह, थाना मणिका, ग्राम नाथी नगर का रहनेवाला था. इस संबंध में जेइ इलेक्ट्रिक बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि बिना शट डाउन लिये फाल्ट चेक कर रहा था, जो गलत 1था.
मिट्टी धंसने से महिला की मौत
अमनौर. थाने के धर्मपुर जाफर, अमनौर हाता गांव की एक दलित महिला की मौत मिट्टी धंसने से हो गयी, जबकि एक 15 वर्षीया युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि राजकिशोर राम की पत्नी हेवांती देवी अपने गांव के ही बीगु राम की लड़की रानी कुमारी के साथ घर के पीछे कुछ ही दूरी पर एक गढ्ढे से मिट्टी खोद रही थी कि अचानक ऊपर से मिट्टी धंस गयी.