महिला बीडीसी प्रत्याशी से छीन लिया बच्चा

बच्चे की बरामदगी के लिए दर दर भटक रहे हैं माता-पिता छपरा (कोर्ट) : घर पहुंचाने का झांसा दे एक महिला से उसका दूधमुंहा बच्चा छीन कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गड़खा थाने के फुलवरिया निवासी बहारन पंडित की पत्नी सीमा देवी के साथ घटित हुई है. दो बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:38 AM

बच्चे की बरामदगी के लिए दर दर भटक रहे हैं माता-पिता

छपरा (कोर्ट) : घर पहुंचाने का झांसा दे एक महिला से उसका दूधमुंहा बच्चा छीन कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गड़खा थाने के फुलवरिया निवासी बहारन पंडित की पत्नी सीमा देवी के साथ घटित हुई है. दो बाइक सवार युवक महिला से उसके चार माह के दूधमुंहे बच्चे को छीन कर फरार हो गये. महिला अपने बच्चे की तलाश के लिए स्थानीय थाने के अलावा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा कर थक गयी.
इसके उपरांत गुरुवार को सीजेएम के न्यायालय में उपस्थित हुई.
महिला सीमा देवी जो अपनी पंचायत से बीडीसी की प्रत्याशी भी है, बताया कि वह अपने बच्चे के साथ नैहर सिरिसिया भेल्दी से टेंपो से पहाड़पुर भैसमारा पहुंची, जहां बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे उसके ससुराल फुलविरया पहुंचाने की बात कही. भीषण गरमी के कारण महिला मदद लेने को तैयार हो गयी और बच्चे के साथ बाइक पर पीछे बैठ गयी, परंतु बैठने में दिक्कत को कारण बता युवकों ने बच्चे को अपने बीच में बैठा लिया और कुछ दूर जाने के बाद महिला को बीच रास्ते में उतार बच्चे के साथ फरार हो गया. बच्चे के माता-पिता अपने पुत्र को प्राप्त करने को लेकर उसी दिन गड़खा थाना पहुंच घटना से अवगत कराते हुए एक आवेदन भी दिया तथा बच्चे की बरामदगी को लेकर आग्रह किया.
थानाध्यक्ष ने आवेदन ले लिया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की.
इसके बाद दोनों दंपती पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. कहीं से भी सहायता नहीं मिली, तो दोनों गुरुवार को सीजेएम राधेश्याम शुक्ला से गुहार लगाने कोर्ट पहुंचे, जहां न्यायालयकर्मियों ने उन्हें मामला दर्ज कराने की सलाह दी. अपने दूधमुंहे बच्चे की बरामदगी के लिए मां कानून के साथ ही हर दरवाजे पर दस्तक दे रही है, जहां से उसे उम्मीद की कोई किरण दिखायी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version