समस्याओं को जानने व सुनने पहुंचे रूडी

गड़खा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को बसंत रोड में स्थित एक विद्यालय में लोगों से सीधे संवाद किया तथा कई समस्याओं को वहीं निबटाया. लोगों द्वारा बिजली की समस्या उठायी गयी. मीठेपुर में एक साल से रखे नये ट्रांसफाॅर्मर को लगाने, गड़खा सब स्टेशन में 10 केबीए के ट्रांसफॉर्मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 4:23 AM

गड़खा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को बसंत रोड में स्थित एक विद्यालय में लोगों से सीधे संवाद किया तथा कई समस्याओं को वहीं निबटाया. लोगों द्वारा बिजली की समस्या उठायी गयी. मीठेपुर में एक साल से रखे नये ट्रांसफाॅर्मर को लगाने, गड़खा सब स्टेशन में 10 केबीए के ट्रांसफॉर्मर के साथ जर्जर तार को हटाने की बातें कहीं. इस पर मंत्री श्री रूडी ने एसइ को फोन लगाया और जल्द निबटाने को कहा. वहीं, श्री रूडी ने कहा कि मेरे प्रयास से साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से फोरलेन बनाया जा रहा है. बिहार में छपरा एक ऐसा जिला है,

जहां के सभी गांवों में बिजली पहुंच गयी है. रसुलपुर में जिले के सबसे बड़ा बिजली सब स्टेशन बन रहा है, जिससे आनेवाले दिनों में छपरा के सभी शहरों व गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. वहीं, पिछले महीने बसंत में लगी आग से 891 लोगों के घर जल गये थे, जिसके अग्निपीड़ितों से मंत्री मिले और सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उनके साथ पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, कामेश्वर ओझा, इ सत्येंद्र सिंह, शेखर सिंह, राकेश सिंह, इंदर राय, संजय सिंह, शशि शेखर सिंह, सुभाष राम, मनोज राय, मंटू सिह, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version