भगवानपुर हाट : रविवार को भगवानपुर हाट में वोटिंग के दौरान अंतिम समय में सहसराव पंचायत में मुखिया प्रत्याशी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जैसे ही एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया.
इससे एसडीपीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह मौके पर पहुंच गये. इसके बाद एसडीपीओ का प्राथमिक इलाज हुआ. डीएम व एसपी के पहुंचते ही ग्रामीण भाग खड़े हुए.