19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकचालक की मौत से मचा कोहराम

परसा : थाना क्षेत्र के बहर मारर गांव में उस समय चीख पुकार और कोहराम मच गया जब एक 34 वर्षीय ट्रक चालक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिली. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व गांव में मातम वसर गया. मृतक युवक जमीरु दिन का चौथा पुत्र रेयाज अहमद […]

परसा : थाना क्षेत्र के बहर मारर गांव में उस समय चीख पुकार और कोहराम मच गया जब एक 34 वर्षीय ट्रक चालक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिली. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व गांव में मातम वसर गया. मृतक युवक जमीरु दिन का चौथा पुत्र रेयाज अहमद बताया जाता है.

मौत की खबर पर परिजनों का हुआ बुरा हाल : रेयाज की मौत की खबर आग की तरह गांव और संबंधी के यहां आग की तरह फैल गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. पत्नी रौशन खातून, पिता जमीरुद्दीन, माता जरीना खातून, पुत्र रेहान अहमद, रेयान अहमद, पुत्री दिलकश खातून, भाई समशद अहमद, नौशाद अहमद, फैयाज अहमद की चीख पुकार से उपस्थित लोगों की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे थे.
सड़क पार करने के क्रम में हुआ हादसा : मृतक चालक के पिता ने बताया कि रेयाज गुजरात के बरौदरा में ट्रेलर गाड़ी चलता था. गाड़ी लेकर जाने के क्रम में गुजरात के तरसानी थाना क्षेत्र के मक्करपुर के समीप स्तिथ निर्मल होटल में खाना खाने के लिए गाड़ी खड़ी कर पत्नी से फोन से बात करने के बाद सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में पीछे की दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
रेयाज की मौत की खबर पर संबंधियों की भीड़ जुटी
मौत की खबर मिलते ही अचेत हो गयी पत्नी
युवक की मौत की खबर मिलते ही पत्नी रौशन खातून अचेत हो गयी. क्योंकी गाड़ी खड़ी कर पहले पत्नी से काफी देर तक फोन से बात किया और खाना खाने के बाद पुन: बात करने की भरोसा देकर होटल में खाने के लिए सड़क को पार करने के क्रम में वाहन की चपेट आने से मौत हो गयी. मात्र कुछ मिनटों के बाद छोटा भाई एजाज अहमद के मोबाइल पर भाई की मौत होने की सूचना मिली. यह सूचना उसकी पत्नी को दी गयी तो पत्नी को पति की मौत की सच्चाई पर यकीन नहीं हो रहा था. यकीन होते ही चीख कर अचेत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें