आइजी ने किया पांच पुलिस निरीक्षकों का हुआ तबादला
छपरा (सारण) : जोनल आइजी पारसनाथ ने सारण के पांच पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. सारण एसपी के ओएसडी सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र भारती का स्थानांतरण मोतिहारी कर दिया गया है, जबकि पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह तथा रामनगीना पासवान का तबादला सारण से सीवान किया गया है. इसी […]
छपरा (सारण) : जोनल आइजी पारसनाथ ने सारण के पांच पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. सारण एसपी के ओएसडी सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र भारती का स्थानांतरण मोतिहारी कर दिया गया है, जबकि पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह तथा रामनगीना पासवान का तबादला सारण से सीवान किया गया है.
इसी तरह सीवान तथा गोपालगंज के एक-एक पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण सारण में किया गया है. विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण एवं आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा पुअनि स्तर के भी कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला करने की कार्रवाई चल रही है.