खौलते तेल में मछली के साथ गिर गयी 3 साल की बच्ची और…

सारण : जिले में मानवीय भूल की वजह से एक हृदयविदारक घटना घटी है. घटना को सुनने के बाद किसी के भी होश उड़ जा रहे हैं. बेचा के पैदा होने की खुशी में घर में उत्सव का माहौल था. जन्म के छठे दिन काफी धूमधाम से उत्सव मनाया जा रहा था. पूरी तैयारी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 12:13 PM

सारण : जिले में मानवीय भूल की वजह से एक हृदयविदारक घटना घटी है. घटना को सुनने के बाद किसी के भी होश उड़ जा रहे हैं. बेचा के पैदा होने की खुशी में घर में उत्सव का माहौल था. जन्म के छठे दिन काफी धूमधाम से उत्सव मनाया जा रहा था. पूरी तैयारी थी. इस मौके पर घर में मछली बनायी जा रही थी. खौलते तेल में मछली तली जा रही थी. उसी वक्त अचानक 3 साल की बच्ची खौलते हुए तेल की कड़ाही में गिर गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने के लिये उसकी बुआ उसे अस्पताल लेकर जाने लगी. जिस बाइक से बच्ची को अस्पताल ले जाया जा रहा था उसका एक्सिडेंट होने की वजह से बच्ची और बुआ की मौत हो गयी.

सारण के रसूलपुर की घटना

घटना के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति है. जहां खुशियां मनायी जा रही थी, अब वहां मताम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक छठिहार के मौके पर रिश्तेदारों को भोज के लिये मछली तली जा रही थी. उसी कड़ाही में तीन साल की बच्ची गिरकर झुलस गयी. उस बच्ची को अस्पताल ले जा रही बुआ सड़क दुर्घटना में बच्ची को साथ लिये ही काल के गाल में समा गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

बेटे के जन्म पर हो रहा था उत्सव

जानकारी के मुताबिक गांव के शोभनाथ के नवजात बच्चे का छठिहार था. उसी मौके पर रिश्तेदारों और परिजनों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी थी.उसी दौरान दरवाजे पर खाना बन रहा था, जब यह घटना घटी. घटना के बाद बच्ची की तीस वर्षीय बुआ उसे लेकर छपरा अस्पताल जा रही थी. उसी क्रम में बाइक से गिर गयी. बच्ची की जलने से और बुआ की बाइक से गिरने से मौत होने के बाद परिवार में गम का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version