राजद कार्यकर्ता का निधन जनाजे में शामिल हुए विधायक
तरैया : प्रखंड के शहनेवाजपुर गांव निवासी व राजद के सक्रिय कार्यकर्ता मो यासीन के जनाजे में सोमवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय शामिल हुए. विधायक श्री राय ने बताया कि शनिवार को राजद ने अपने एक सच्चे सिपाही को खो दिया. उन्होंने बताया कि इनके निधन की खबर सुन वे दिल्ली से आ […]
तरैया : प्रखंड के शहनेवाजपुर गांव निवासी व राजद के सक्रिय कार्यकर्ता मो यासीन के जनाजे में सोमवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय शामिल हुए. विधायक श्री राय ने बताया कि शनिवार को राजद ने अपने एक सच्चे सिपाही को खो दिया. उन्होंने बताया कि इनके निधन की खबर सुन वे दिल्ली से आ गये तथा उनके जनाजे में शामिल हुए. लगभग 80 वर्षीय मो यासीन पार्टी के कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ताओं में एक थे.
बीमारी के कारण अस्वस्थ्य रहते थे, उसके बाद भी पार्टी के कार्यक्रमों को बखूबी निभाते थे. वर्तमान में पचभिंडा पंचायत से उनकी पुत्री ने मुखिया का चुनाव लड़ा था, जो मतगणना भी नहीं देख सके. जनाने से लौटने के बाद उनके आवास पर विधायक के नेतृत्व में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. विधायक समेत राजद के दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
शोकसभा में मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बीर बहादुर राय, रवींद्र राय,मासूम अली,ललन राय,फखरुद्दीन अली, विजय कुमार यादव, मनोज राय, बिनोद राय, उधव राम समेत अन्य कार्यकर्ता,पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.