रेल महाप्रबंधक कल छपरा जंकशन का निरीक्षण करेंगे

अामान परिवर्तन कार्य का भी लेंगे जायजा छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के रेलमहाप्रबंधक राजीव मिश्र एक जून को छपरा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा यहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. रेल महाप्रबंधक के द्वारा छपरा, मशरक, थावे रेलखंड के अामान परिवर्तन कार्य का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 5:05 AM

अामान परिवर्तन कार्य का भी लेंगे जायजा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के रेलमहाप्रबंधक राजीव मिश्र एक जून को छपरा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा यहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. रेल महाप्रबंधक के द्वारा छपरा, मशरक, थावे रेलखंड के अामान परिवर्तन कार्य का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके अलावा छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे. रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. स्टेशन की सफाई, बाहरी परिसर की सफाई तथा रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर लंबित कार्यों में तेजी आयी है.
स्टेशन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में रेलवे अधिकारी जुटे हुए हैं. छपरा कचहरी स्टेशन पर भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं. यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version