मांगें पूरी न होने पर आमरण अनशन करेंगे कृषि समन्वयक

छपरा (सारण) : कार्य अनुभव के आधार पर अंक अधिमानता नहीं दिये जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. उक्त बातें सारण जिला कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष केशव सिंह ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन कृषि भवन के समक्ष आयोजित प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयकों की सेवा स्थायी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:27 AM

छपरा (सारण) : कार्य अनुभव के आधार पर अंक अधिमानता नहीं दिये जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. उक्त बातें सारण जिला कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष केशव सिंह ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन कृषि भवन के समक्ष आयोजित प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयकों की सेवा स्थायी करने की प्रक्रिया चल रही है,

लेकिन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कार्य अनुभव के आधार पर 30 अंक अधिमानता के रूप में नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर शीघ्र मांगें नहीं मानती हैं, तो सात जून से राज्य मुख्यालय
पटना में आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.
इसके लिए संघ के सभी सदस्यों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर राजाराम राय, ब्रजकिशोर सिंह, अमित कुमार अकेला, शैलेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राजकुमार पांडेय, क्यूम अंसारी, संतोष सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार, काशीनाथ साह, त्रिलोकी नाथ, गजानन सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version