डिग्री कॉलेजों को मिले संबद्धता

छपरा : इंटरमीडिएट पास करनेवाले छात्रों की संख्या के प्रति उत्तर में जेपी विवि के डिग्री कॉलेजों में सीटें न होने के मद्देनजर पूर्व मंत्री व एमएलसी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कुलपति से 53 प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों को नामांकन का आदेश देने व संबद्धता की कार्रवाई में तेजी लाने का आग्रह किया है. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:27 AM

छपरा : इंटरमीडिएट पास करनेवाले छात्रों की संख्या के प्रति उत्तर में जेपी विवि के डिग्री कॉलेजों में सीटें न होने के मद्देनजर पूर्व मंत्री व एमएलसी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कुलपति से 53 प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों को नामांकन का आदेश देने व संबद्धता की कार्रवाई में तेजी लाने का आग्रह किया है. गुरुवार को प्रस्तावित कॉलेजों के प्राचार्यों व संचालकों ने एमएलसी डॉ सिंह से मुलाकात कर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

उन्होंने बताया कि विवि क्षेत्राधीन लगभग 50 हजार बच्चे विगत सत्र में नामांकन के लिए भटक रहे थे. इस बार भी वहीं स्थिति उत्पन्न होगी. उन्होंने बताया कि विवि के प्रस्वीकृति पर 2005 से 2013 तक नामांकन हुए व पढ़ाई भी हुई, मगर तत्कालीन वीसी डॉ डीके गुकप्ता ने मुद्दों से भटका कर नामांकन पर रोक लगा कर नामांकित बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.
वहीं संचालकों ने आरएन सिंह कॉलेज के संबद्धता के लिए हाइकोर्ट ने विवि को निर्देश देने व एक कॉलेज के लिए स्वयं चांसलर व सरकार के स्तर पर निर्देश दिये जाने की जानकारी दी गयी. डॉ सिंह ने विषय को गंभीर बताते हुए संचालकों को मदद का आश्वासन दिया. मौके पर प्राचार्य अरुण सिंह, विजय सिंह, विजय सुमन, खुसरो खान, सुभाष राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version