कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी
छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज तीन कोनिया सरकारी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे आग लग गयी. इस घटना पर नागरिकों के सहयोग से तुरंत काबू पा लिया गया. सूचना पाकर मौके पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार तथा अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा. दुकानदार श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया […]
छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज तीन कोनिया सरकारी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे आग लग गयी. इस घटना पर नागरिकों के सहयोग से तुरंत काबू पा लिया गया.
सूचना पाकर मौके पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार तथा अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा. दुकानदार श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को एक ठेलावाले से विवाद हुआ था,
जिसने धमकी दी थी. दुकानदार ने ठेला वाले द्वारा आग लगने की आशंका व्यक्त की है.
इस संबंध में नगर थाने में दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.