जेपी विवि में भ्रष्टाचार के खिलाफ आरएसए करेगा आंदोलन

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वीसी केवल ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं और उनके पदाधिकारी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. उक्त बातें आरएसए की बैठक में छात्र नेताओं ने कहीं. उन्होंने बैठक में राजेंद्र कॉलेज के बीबीए घोटाले को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि सिंडिकेट की बैठक में जांच हेतु कमेटी गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:30 AM

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वीसी केवल ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं और उनके पदाधिकारी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. उक्त बातें आरएसए की बैठक में छात्र नेताओं ने कहीं. उन्होंने बैठक में राजेंद्र कॉलेज के बीबीए घोटाले को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि सिंडिकेट की बैठक में जांच हेतु कमेटी गठित की गयी और 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी गयी. परंतु दो माह गुजरने पर भी विवि कमेटी से कोई सवाल नहीं कर रहा है.

छात्र नेता ने कहा कि जांच कमेटी के एक सदस्य घोटाले के आरोपित से पैसा लेकर जांच प्रक्रिया को लंबित रखे हुए हैं और विवि मूक दर्शक बना हुआ है. वहीं पीजीआरसी की बैठक में पीएचडी हेतु बने नियम के दो माह गुजरने पर भी नोटिफिकेशन नहीं दिया गया, जिससे शोध संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे है. वहीं विगत सात माह से स्नातकोत्तर छात्रों के छात्रवृत्ति की फाइल सीसीडीसी के पास पड़ी है.

छात्र नेताओं ने उक्त कृत्यों को छात्र विरोधी करार देते हुए कहा कि कुलपति यदि तुंरत छात्र-विरोधी कार्य करनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो बाध्य होकर आरएसए चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करेगा. बैठक की अध्यक्षता संयोजक धीरज कुमार सिंह ने की, जबकि अभिषेक यादव, अविनाश कुमार, त्रिभुवन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version