यज्ञ के पूर्व श्रद्धालुओं ने निकाली कलशयात्रा

मकेर : प्रखंड की बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर नवकाढा गांव की जड़ती माता कुमारी देवी के स्थान से विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ हेतु गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ श्रद्धालु कुंआरी कन्या, महिलाएं 1001 कलश लेकर पैदल हैजलपुर, लगुनिया, बरियारपुर, बाघाकोल, सर्वोदय बाजार होते हुए गंडक नदी के डुमरी घाट पर पहुंची, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 3:59 AM

मकेर : प्रखंड की बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर नवकाढा गांव की जड़ती माता कुमारी देवी के स्थान से विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ हेतु गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ श्रद्धालु कुंआरी कन्या, महिलाएं 1001 कलश लेकर पैदल हैजलपुर, लगुनिया, बरियारपुर, बाघाकोल, सर्वोदय बाजार होते हुए गंडक नदी के डुमरी घाट पर पहुंची, जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी कर उसी रास्ते यज्ञ स्थल पहुंची.

यज्ञ की शुरुआत मंगलवार की सुबह में होगी. यज्ञ सात से 14 जून तक चलेगा. यज्ञ नारद जी महाराज की देख-रेख में होगा. यज्ञ में इलाहाबाद की अनुपमा रामायणी का प्रवचन सुबह सात से 10.30 बजे तक चलेगा. रात्रि में रामलीला का आयोजन 11 से एक बजे तक होगा. यज्ञ में झूला, मौत का कुआं व दुकानें सजनी शुरू हो गयी हैं. यज्ञ के आयोजनकर्ता पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version