वेतन लंबित होने से शिक्षकों की बढ़ी आर्थिक तंगी

बनियापुर : विगत दो महीने से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने से उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. वर्तमान सत्र में अप्रैल और मई माह का भुगतान अब तक नहीं हो सका है. जबकि 11 जून से प्रारंभिक स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो रही है. ऐसे में छुट्टी के दौरान बाहर घूमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 3:59 AM

बनियापुर : विगत दो महीने से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने से उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. वर्तमान सत्र में अप्रैल और मई माह का भुगतान अब तक नहीं हो सका है. जबकि 11 जून से प्रारंभिक स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो रही है. ऐसे में छुट्टी के दौरान बाहर घूमने जाने का प्लान बना चुके शिक्षकों को आर्थिक तंगी को लेकर मनसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है. शिक्षक कमरूदीन गौसी का कहना है कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है,

ऐसे में सामान्य दिनों की तुलना में खर्च बढ़ जाता है. वेतन भुगतान में देरी को लेकर आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है. उधर, दक्षता परीक्षा पास कर चुके एवं संवर्धन कोर्स पूरा कर चुके दर्जनों शिक्षकों का एरियर का भुगतान भी अब तक नहीं होने से नाराजगी व्याप्त है. शिक्षकों का कहना है कि कई प्रखंडों में एरियर का भुगतान हो चुका है,जबकि संबंधित कर्मियों की टाल-मटोल के कारण बनियापुर में दर्जनों शिक्षकों का एरियर अब तक बकाया है.

Next Article

Exit mobile version