छपरा (सारण) : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अभियान चला कर स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमने वाले 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. रेलवे स्टेशन परिसर में साइकिल के साथ घूम रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया. स्टेशन परिसर में गंदगी फैलनेवाले भी आरपीएफ के हत्थे चढ़े.
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में सोमवार की सुबह यह अभियान चला. इस अभियान में उपनिरीक्षक भरत प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद, रामवृक्ष आदि ने भाग लिया. प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस माह के प्रथम सप्ताह में करीब 200 लोगों को आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.