छपरा जंकशन आरक्षण काउंटर पर यात्रियों ने िकया हंगामा
आरपीएफ इंस्पेक्टर के हस्तक्षेफ से शांत हुआ मामला छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट काउंटर पर यात्रियों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. दोपहर के समय दो बजे टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्री काफी नाराज हो गये. पहले काउंटर पर हंगामा किया. इस वजह से अफरा-तफरी की […]
आरपीएफ इंस्पेक्टर के हस्तक्षेफ से शांत हुआ मामला
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट काउंटर पर यात्रियों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. दोपहर के समय दो बजे टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्री काफी नाराज हो गये. पहले काउंटर पर हंगामा किया. इस वजह से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने स्थिति को नियंत्रित किया. यात्रियों को समझा-बुझा कर प्रभारी निरीक्षक ने मामले को शांत कराया. यात्रियों की नाराजगी के कारण दो बजे दिन में एक काउंटर को बंद कर देना बताया जाता है
. यहां दो काउंटर हैं. सुबह से दोनों काउंटर चल रहे थे और दोनों पर यात्रियों की भीड़ थी. बुकिंग क्लर्क के अभाव में एक काउंटर दूसरी पाली में नहीं खुला. पहली पाली का कर्मी अपनी ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात काउंटर छोड़ कर चला गया. इसी वजह से हंगामा शुरू हो गया. नाराज यात्री स्टेशन मास्टर कार्यालय में पहुंचे और वहां कार्यरत रेल कर्मियों से उलझ गये. आरपीएफ इंस्पेक्टर जवानों के साथ जब पहुंचे, तो मामला शांत हो सका.