सारण को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 19 पदक
छपरा(सारण) : बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से कटिहार में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 19 पदक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. विजेता खिलाड़ियों को सारण जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है. एसोसिएशन के सचिव मनोहर चंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता […]
छपरा(सारण) : बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से कटिहार में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 19 पदक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. विजेता खिलाड़ियों को सारण जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है. एसोसिएशन के सचिव मनोहर चंद्र गुप्ता ने बताया कि
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिला सचिव मनोहर चंद्र ने थर्ड डन और सुधा चौधरी ने सेकेंड डन की डिग्री हासिल की.
नाम ग्रुप मेडल
कुमारी एकता सीनियर गोल्ड
उज्ज्वल प्रकाश कैडेट गोल्ड
रितिका कुमार कैडेट गोल्ड
जितेंद्र कुमार सब जूनियर गोल्ड
शशि कुमारी सीनियर सिल्वर
अभिषेक कुमार सीनियर सिल्वर
सोनू कुमार सीनियर सिल्वर
सुमन कुमार कैडेट सिल्वर
श्वेता कुमार सीनियर कांस्य
डॉली राज सीनियर कांस्य
शिक्षा कैडेट कांस्य
दिव्यांशु कुमार कैडेट कांस्य
रवि कुमार जूनियर कांस्य
संतोष कु गुप्ता जूनियर कांस्य
सचिन कुमार सब जूनियर सिल्वर
करण कुमार सब जूनियर कांस्य
अनामिका कुमार कैडेटकांस्य
राहुल कुमार कैडेट कांस्य
ईशा सब जूनियर कांस्य