सड़क किनारे मिला नवजात बच्ची का शव
अहले सुबह शौच को निकली कुछ महिलाओं की पड़ी नजर बनियापुर : थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के पास बनियापुर-छपरा सड़क के किनारे नवजात शिशु का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. शव को कार्टन में बांध कर फेंके जाने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. मामला एनएच 101 […]
अहले सुबह शौच को निकली कुछ महिलाओं की पड़ी नजर
बनियापुर : थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के पास बनियापुर-छपरा सड़क के किनारे नवजात शिशु का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. शव को कार्टन में बांध कर फेंके जाने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये.
मामला एनएच 101 स्थित कन्हौली गांव के समीप का है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह शौच को निकली कुछ महिलाओं ने सड़क के किनारे एक बांधे हुए कार्टन को लावारिस हालत में फेंका हुआ देखा. लकड़ी के सहारे कार्टन को खोला, तो उसमें पेपर में लिपटा नवजात बच्ची का शव मिला.
जिसे देखकर लोग हतप्रभ रह गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.