साइकिल पाकर हर्षित हुईं रेलकर्मियों की पुत्रियां
सोनपुर : रेल कर्मियों के बीच मंडल कर्मचारी कल्याण निधि से अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाते हैं. उसी कड़ी में सोमवार को कर्मचारी कल्याण निधि से मंडल के 40 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की पुत्रियों को साइकिलें बांटी गयीं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रवींद्र […]
सोनपुर : रेल कर्मियों के बीच मंडल कर्मचारी कल्याण निधि से अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाते हैं. उसी कड़ी में सोमवार को कर्मचारी कल्याण निधि से मंडल के 40 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की पुत्रियों को साइकिलें बांटी गयीं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल वितरण कार्यक्रम किया गया है.
लड़कियां दसवीं और बारहवीं में काफी अच्छा कर रही हैं, लेकिन बाद की प्रतियोगिता परीक्षा में उनकी भागीदारी कम हो जाती है. इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि पुत्र और पुत्री को एक समान मानते हुए उनकी शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें. पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एससी त्रिवेदी ने कहा कि मंडल में कल्याण निधि के पैसे का उपयोग कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए किया जा रहा है.
समारोह को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार और यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री सीएम चौबे ने भी संबोधित किया. मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एके चंदन सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. पुरस्कृत होनेवाली लड़कियों में खुशबू कुमारी, पिंकी कुमारी, चंचल सुमन, नैनसी कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अन्य शामिल थीं.