30 मिनट में बहाल होगी आपूिर्त
कवायद . ट्रांसफाॅर्मर जलने पर अब उपभोक्ता नहीं होंगे परेशान छपरा (सारण) : अब ट्रांसफाॅर्मर की खराबी या जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी. ट्रांसफाॅर्मर के खराब हो जाने या जल जाने पर उसके ठीक होने का इंतजार नहीं करना होगा. इस तरह की स्थिति में चलंत ट्रांसफाॅर्मर ले जाकर विद्युत आपूर्ति […]
कवायद . ट्रांसफाॅर्मर जलने पर अब उपभोक्ता नहीं होंगे परेशान
छपरा (सारण) : अब ट्रांसफाॅर्मर की खराबी या जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी. ट्रांसफाॅर्मर के खराब हो जाने या जल जाने पर उसके ठीक होने का इंतजार नहीं करना होगा. इस तरह की स्थिति में चलंत ट्रांसफाॅर्मर ले जाकर विद्युत आपूर्ति को पहले बहाल किया जायेगा. इसके बाद ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत या बदलने का कार्य होगा. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों काे इस बाबत सख्त निर्देश दिया है.
30 मिनट में बहाल करें आपूर्ति : ट्रांसफाॅर्मर खराब होने तथा जल जाने की स्थिति में भी 30 मिनट के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करनी है. इसके लिए विद्युत विभाग को सरकार द्वारा चलंत ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराया गया है. इस वाहन पर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित है, जिसमें 11 हजार वोल्ट के तार से जोड़ कर विद्युत सप्लाइ 10 मिनट के अंदर की जा सकती है. हल्के व छोटे वाहन पर स्थापित ट्रांसफाॅर्मर को कहीं भी ले जाना आसान है.
कम समय में वैसी जगह ले जाया जा सकेगा. इसका मुख्य उद्देश्य विद्युत आपूर्ति को लगातार बहाल रखना है, जिससे आम जनता को परेशानी से बचाया जा सके.
मरम्मत कार्य में आयेगी तेजी : चलंत सीढ़ी वाला वाहन भी इस जिले को उपलब्ध कराया गया है, जिससे क्षतिग्रस्त विद्युत तार की मरम्मत तत्काल की जायेगी. विद्युत तार में स्पर्श करने वाले पेड़, पौधों की टहनियों की भी छंटनी करना आसान होगा. आंधी-पानी व तेज हवा के झोंके से विद्युत तार के क्षतिग्रस्त होने पर उसे ठीक करने में पहले काफी समय लगता था. दरअसल यह कार्य मैन पावर के द्वारा किया जाना था, लेकिन अब यह कार्य आधुनिक ढंग से मशीन के द्वारा किया जा रहा है.