विद्युतकर्मी हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
छपरा (सारण) : विद्युतकर्मी की हत्या मामले में फरार एक अभियुक्त को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दहियावां टोले में छापेमारी कर पंकज कुमार को पकड़ा गया. छापेमारी पुअनि राकेश कुमार राय […]
छपरा (सारण) : विद्युतकर्मी की हत्या मामले में फरार एक अभियुक्त को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दहियावां टोले में छापेमारी कर पंकज कुमार को पकड़ा गया. छापेमारी पुअनि राकेश कुमार राय ने पुलिस बलों के साथ की.
उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को राजेंद्र सरोवर स्थित विद्युत विभाग के आवास में विद्युत कर्मी अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा की हत्या पीट-पीट कर कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी रागिनी सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पांच लोग नामजद हैं. नामजद लोगों में विद्युतकर्मी ब्रजेश कुमार भी शामिल है. वह बेतिया में कार्यरत है. पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.