डंपर की ठोकर से दो युवकों की मौत

तरैया : थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार को डंपर की चपेट में आने से हो गयी. दोनों युवकों का शव जब संध्या समय घर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया. मृत युवक फेनहरा गांव निवासी शिवजी राय का 22 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार यादव व धूपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:31 AM

तरैया : थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार को डंपर की चपेट में आने से हो गयी. दोनों युवकों का शव जब संध्या समय घर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया. मृत युवक फेनहरा गांव निवासी शिवजी राय का 22 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार यादव व धूपन पटेल का 25 वर्षीय विवाहित पुत्र वीरबल कुमार पटेल बताये जाते हैं. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण हेतु छपरा भेजने की तैयारी में जुट गयी.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रेलवे टिकट बुक करा कर घर लौट रहे थे कि छपरा-मशरक मुख्य सड़क पर गौरा व नगरा के बीच जवैनिया चंवर स्थित पेट्रोल पंप के आसपास विपरीत दिशा से जा रहे डंपर ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को तत्काल छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया,

जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन पटना पहुंचने से पूर्व रास्ते में दोनों युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर दम तोड़ दिया. दो मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय व एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय फेनहरा पहुंच परिजनों से मुलाकात की व हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

शवों के गांव में पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में मचा कोहराम
छपरा से रेलवे टिकट बुक करा कर बाइक से घर लौट रहे थे दोनों
तरैया थाने के फेनहरा गांव के थे हादसे के शिकार दोनों युवक
चार भाइयों में सबसे बड़ा व कमाऊ सदस्य था बीरबल व चंचल छोटा
बीरबल चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. उसकी शादी हो गयी थी और उसे एक छह माह का पुत्र भी है. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. बूढ़े पिता हलवाई का काम करते थे. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं चंचल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version