ठगी व जालसाजी के मामले में एक गिरफ्तार
छपरा (सारण) : ठगी व जालसाजी के मामले में नामजद एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी श्याम बाबू प्रसाद है. उसने वर्ष 2013 में गड़खा थाना क्षेत्र के फेरूसा […]
छपरा (सारण) : ठगी व जालसाजी के मामले में नामजद एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी श्याम बाबू प्रसाद है.
उसने वर्ष 2013 में गड़खा थाना क्षेत्र के फेरूसा गांव के दिलीप कुमार सिंह से जमीन देने के नाम पर एक लाख 90 हजार रुपये ले लिये और जमीन नहीं दी. पैसा वापस करने के लिए तगादा करने पर चेक दे दिया गया, जिसे बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया. इस आशय की प्राथमिकी दिलीप कुमार सिंह के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया था.
पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी.