सारण के 816 गरीब बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में हुआ

सारण के 816 गरीब बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी ने बताया कि निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों द्वारा किये गये रजिस्ट्रेशन के बाद निदेशक, प्राथमिक शिक्षा ने स्कूलों में नामांकन के लिए सूची प्रकाशित कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:01 PM

छपरा. सारण के 816 गरीब बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी ने बताया कि निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों द्वारा किये गये रजिस्ट्रेशन के बाद निदेशक, प्राथमिक शिक्षा ने स्कूलों में नामांकन के लिए सूची प्रकाशित कर दी है.

रेंडमाइजेशन से हुआ स्कूल आवंटन

निजी विद्यालय एशोसिएशन के सदस्य एवं निजी विद्यालय के संचालको की उपस्थिति में ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये गये बच्चों का स्कूल आवंटन रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के तहत की गयी. पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के बीच संपन्न हुआ. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सारण के अधिकारी भी इसका अवलोकन कर रहे थे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जिले के अधिकारियों को बताया कि चार जुलाई 2024 को पुनः सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरटीइ के तहत किये गये रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल आवंटन का कार्यक्रम होगा. बुधवार को जिलान्तर्गत 816 बच्चों को स्कूल आवंटित किया गया. जानकारी हो कि 884 बच्चों के नामांकन के लिए बच्चों के माता पिता या अभिभावक द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था.

निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे बच्चे

राज्य मुख्यालय से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत 816 बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया. समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय छपरा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान प्रियंका रानी द्वारा एशोसिएशन एवं निजी विद्यालय के संचालकों को बताया गया कि यह बच्चे वर्ग 1 में नामांकित होकर वर्ग 8वीं तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे. बैठक में राजेश कुमार मांझी एवं अनिल कुमार सिंह तथा निजी विद्यालय से सीपीएस स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, महेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राज कमल कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि अब 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने का समय बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version