छपरा (कोर्ट) : शहर से सटे दियारा क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब निर्माण की भट्ठियों पर पुलिस ने दबिश देते हुए न केवल भट्ठियों को नष्ट किया, बल्कि वहां से सैकड़ों लीटर अवैध रूप से निर्मित देशी शराब को जब्त भी किया है. गुरुवार को एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष व भगवान बाजार थानाध्यक्ष टीम के साथ दियारा क्षेत्र में धावा बोला.
पुलिस को आते देख अवैध शराब के धंधेबाज तो फरार हो गये, परंतु पुलिस ने वहां स्थित लगभग एक दर्जन भट्ठियों को नष्ट कर दिया. एएसपी मनीष सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रिविलगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित दियारा क्षेत्र में धंधेबाजों द्वारा अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर उन्होंने दोनों थानाध्यक्षों की टीम गठित कर स्वयं दियारा क्षेत्र में पहुंचलगभग एक दर्जन भट्ठियों को नष्ट करते हुए वहां से 250 लीटर अवैध शराब को जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी जारी रहेगी.