मारपीट में एक दर्जन घायल

छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में मंगलवार को दो महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण भूमि विवाद तथा पुरानी रंजिश बतायी जाती है. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के अनु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 7:19 AM
छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में मंगलवार को दो महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण भूमि विवाद तथा पुरानी रंजिश बतायी जाती है. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के अनु कुमार सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह, खैरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के स्व मोख्तार राय के पुत्र सावलिया राय और सावलिया राय के पुत्र राजनारायण राय आदि शामिल हैं.
छपरा (सारण) : भीषण गरमी और देह झुलसाती धूप से त्रस्त लोगों ने माॅनसून के आगाज से मंगलवार को राहत की सांस ली. माॅनसून की आगाज भी तबाही मचाने वाला रहा. आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गये और कई इलाकों में नेटवर्क फेल हो गया.
तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. दोपहर करीब तीन से पांच के बीच हुई लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गयीं. समाहरणालय पथ, नगर पर्षद, जिला पर्षद, नगर थाना, सदर अस्पताल, प्रधान डाकघर, एसडीओ कार्यालय परिसर, योगिनिया कोठी रोड, गुदरी बाजार, छपरा जंकशन स्टेशन रोड, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा कचहरी स्टेशन रोड समेत कई मुहल्लों की सड़कों व गलियों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और शहर में मिनी बाढ़ का नजारा उत्पन्न हो गया है. छपरा कचहरी और छपरा जंकशन रेलवे काॅलोनी के आवासों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. भगवान बाजार थाना रोड के नागरिक भी बारिश का पानी घर-आंगन में जमा होने से परेशान रहे.
किसानों के चेहरे खिले
माॅनसून की पहली बारिश अच्छी मात्रा में होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं और धान का बिचड़ा डालने की तैयारी शुरू कर दी है. आज ही कई किसानों ने खेतों में धान का बिचड़ा डाल दिया, जो पहले से खेतों को प्लाउ कर तैयारी किये थे और धान का बिचड़ा जमा कर रखे थे, उन किसानों की बल्ले-बल्ले रही. माॅनसून का आगाज बेहतर होने से इस वर्ष खरीफ फसल का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है.
ठनका गिरने से मौत
शहर के साढ़ा ढाला के पास ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की शाम हो गयी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम पता नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version