जिला पार्षद हत्या मामले में हुई सूचक की गवाही
छपरा (कोर्ट) : वर्ष 2004 के फरवरी माह में परसा के जिला पार्षद की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में अभियोजन द्वारा कांड के सूचक को साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. कांड के सूचक हीरालाल सिंह, जो पार्षद के छोटे भाई हैं और घटना के वक्त उनके साथ ही वाहन पर सवार थे, […]
छपरा (कोर्ट) : वर्ष 2004 के फरवरी माह में परसा के जिला पार्षद की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में अभियोजन द्वारा कांड के सूचक को साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. कांड के सूचक हीरालाल सिंह, जो पार्षद के छोटे भाई हैं और घटना के वक्त उनके साथ ही वाहन पर सवार थे, ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम के कोर्ट में अपनी गवाही दर्ज करवायी.
पार्षद हत्या मामले के सत्र वाद संख्या 206/14 में अपनी गवाही दर्ज करवाते हुए घटना से संबंधित जानकारी, जो उसने देखी थी, कोर्ट के समक्ष दर्ज करवायी. पुलिस द्वारा चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूचक को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और गवाही के उपरांत पुन: पुलिस उसे कोर्ट से ले गयी. साक्ष्य का परीक्षण अपर लोक बचाव पक्ष के अधिवक्ता सतीश कुमार और ब्रजेश कुमार राय ने किया. वहीं साक्ष्य को लेकर मामले में आरोपित सुनील राय को मंडल कारा से कोर्ट में पेशी हेतु लाया गया.
वहीं जमानत प्राप्त अन्य आरोपित देवीलाल राय, नवल राय और विजय की ओर से हाजिरी दी गयी.