बचाव पक्ष की बहस जारी

मीना व अर्जुन कोर्ट में हुए पेश छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में मिड डे मील खाने से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में बचाव पक्ष द्वारा बहस जारी रही. बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय में गंडामन मामले के सत्र वाद संख्या 811/13 में बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:36 AM
मीना व अर्जुन कोर्ट में हुए पेश
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में मिड डे मील खाने से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में बचाव पक्ष द्वारा बहस जारी रही. बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय में गंडामन मामले के सत्र वाद संख्या 811/13 में बचाव पक्ष द्वारा मामले के सूचक अखिलानंद मिश्र के अलावा गोपालगंज के सिधवलिया स्थित शूगर मिल के सहायक गन्ना पदाधिकारी प्रदीप तिवारी व ललन सिंह की गवाही को सुनाया गया.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद द्वारा सूचक की गवाही का जिक्र करते हुए कहा कि सूचक श्री मिश्र ने अपनी गवाही में कहीं नहीं कहा है कि प्रधान शिक्षिका द्वारा बच्चों को जबरन खाना खिलाया गया. वहीं शूगर मिल से जो मोनोक्रोटो फास की खरीदारी की गयी थी, उसकी खरीदारी पूर्व में होती रही है, जिसका उपयोग गन्ना में लगने वाले कीटाणुओं को मारने के लिए किया जाता रहा है, न कि बच्चों को मारने के लिए उसे खरीदा गया था.
सहायक के रूप में नरेश प्रसाद राय ने बहस में सहयोग किया. वहीं अभियोजन की ओर से समीर अमर मिश्रा बहस के दौरान कोर्ट में उपस्थित थे. बहस को लेकर मामले में आरोपित बनाये गये विद्यालय की तत्कालीन प्रधान शिक्षिका मीना देवी और सह अभियुक्त अर्जुन राय को मंडल कारा से कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. पेशी के उपरांत दोनों को अगली तिथि 24 जून तक के लिए पुन: मंडल कारा भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version