1600 बोतल नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
छपरा(सारण) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से अररिया ले जाये जा रहे 1600 बोतल नशीली दवा के साथ दो तस्करों को रिविलगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह का परदाफाश किया है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात थाने के समक्ष एनएच 19 पर वाहन चेकिंग अभियान […]
छपरा(सारण) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से अररिया ले जाये जा रहे 1600 बोतल नशीली दवा के साथ दो तस्करों को रिविलगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह का परदाफाश किया है.
थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात थाने के समक्ष एनएच 19 पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान उजले रंग की एक ऑल्टो कार से 1600 बोतल नशीली दवा बरामद की गयी. एक बोतल शराब भी मिली है.
पकड़े गये दोनों तस्कर अररिया जिले के जीरो माइल थाना क्षेत्र के सिसौना गरियारी गांव के स्व सलाउद्दीन का पुत्र अमजद अली और लहना कमलदहा गांव के राम प्रसाद ततवां का पुत्र बसंत कुमार शामिल हैं. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ऐसी आशंका है कि पकड़े गये तस्कर लंबे समय से नशीली दवाओं की तस्करी में लगे थे. इसकी जांच की जा रही है. जब्त दवाओं में 1000 बोतल कोरेक्स सिरप और 600 बोतल एक्स कफ शामिल है, जिसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक है. जब्त दवाओं का कोई भी कागजात तस्करों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है.
एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि नशीली दवा के अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को रिविलगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 1600 बोतल नशीली दवा से लदी ऑल्टो कार जब्त की गयी है. इस उपलब्धि को हासिल करने में उत्कृष्ट योगदान करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा.