हिंसक झड़प में महिला समेत दो दर्जन लोग घायल
छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक झड़प की घटनाओं में गुरुवार को दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खोर्रमपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से […]
छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक झड़प की घटनाओं में गुरुवार को दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खोर्रमपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसमें चतुर्गुण महतो के पुत्र उमेश महतो, रमेश महतो तथा उमेश महतो के पुत्र श्यामनंदन महतो,
दूधनाथ महतो के पुत्र श्याम नारायण महतो शामिल हैं. घटना का कारण पुरानी रंजिश है. उमेश महतो के परिजनों द्वारा पूर्व में किये गये मुकदमे को वापस लेने से इनकार करने के कारण मारपीट की गयी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं दरियापुर थाना क्षेत्र के टड़वा मगरपाल गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये,
जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में जगेश्वरी राम के पुत्र फौजदार राम, फौजदार राम की पत्नी ज्ञांति देवी, पुत्र शिव कुमार राम तथा मड़ई राम की पत्नी मंजू देवी शामिल हैं. घायलों के बयान पर अलग-अलग प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही है. किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.