अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क

पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणाें काे खदेड़ा जलालपुर : प्रखंड के नूरनगर गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को एनएच 101 को प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया. जलालपुर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 3:51 AM

पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणाें काे खदेड़ा

जलालपुर : प्रखंड के नूरनगर गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को एनएच 101 को प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया. जलालपुर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नूरनगर गांव में अवस्थित सरकारी जमीन पर बने बड़े-बड़े गड्ढे को दंबगों ने भड़कर मकान बना लिया है

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार जलालपुर सीओ को दी गयी. सूचना पर सीओ ने मामले को निष्पादित करने के लिए स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों से अतिक्रमण को मापी कर हटाने की बात कही जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जलालपुर मुख्यालय के समीप एनएच 101 को जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण दीनबंधु सिंह, दिनेश मांझी, सोनु कुमार, हरेंद्र मांझी, ललन भक्त सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि गांव की सभी घरों की पानी उसी गड्ढे में गिरती थी.मगर अतिक्रमित होने के कारण पानी गड्ढे में न जाकर सड़क पर आ जा रहा है

जिसके कारण जल जमाव की स्थिति हमेशा उत्पन्न रह रही है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर नारकीय स्थिति बनी हुई है. वहीं लोगों का कहना था कि अतिक्रमण पूर्ण रूप से न हटा कर केवल सीओ द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सड़क जाम को हटवाया. जिसके बाद यातायात बहाल हो सकी.

Next Article

Exit mobile version