तेजाब के धंधेबाजों की जांच शुरू बिना अनुज्ञप्ति धंधा करने वालों पर प्रशासन कसेगा नकेल

छपरा (सारण) : तेजाब से हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर तेजाब व्यवसायियों के प्रति प्रशासन के तेवर तीखे हो गये हैं. अनुज्ञप्ति धारी तेजाब व्यवसायियों की जांच का निर्देश दिया गया है और बिना अनुज्ञप्ति के तेजाब की खरीद बिक्री, भंडारण करने वालों की जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 3:54 AM

छपरा (सारण) : तेजाब से हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर तेजाब व्यवसायियों के प्रति प्रशासन के तेवर तीखे हो गये हैं. अनुज्ञप्ति धारी तेजाब व्यवसायियों की जांच का निर्देश दिया गया है और बिना अनुज्ञप्ति के तेजाब की खरीद बिक्री, भंडारण करने वालों की जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए कार्रवाई की रणनीति तय की है.

क्या है मामला : तेजाब घातक द्रव्य है जिसका प्रयोग असामाजिक तत्व और अपराधी जानलेवा हमले के लिए कर रहे हैं. हाल ही में जिले के दिघवारा के अलावा राज्य के स्थानों पर तेजाब कांड हो चुकी है. इन घटनाओं के बाद जिला पुलिस प्रशासन सजग हो गया है. रिविलगंज के सेमरिया में तेजाब कांड हो चुका है. सारण प्रमंडल की सबसे बहुचर्चित तेजाब कांड सीवान की रही जिसमें आरोपितों को सजा भी हो चुकी है.
क्या है प्रावधान
तेजाब का व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है
व्यवसायी द्वारा तेजाब के क्रय-विक्रय पंजी का संधारण करना है
तेजाब खरीदने वाले से यह जानना जरूरी है कि किस उद्देश्य से वह तेजाब खरीद रहा है
स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगरों को भी तेजाब खरीदने व रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है
इन कार्यों में होता है प्रयोग
ठोस वस्तु को गलाने वाले वर्कशॉप में
स्वर्ण आभूषण बनाने के दौरान
बैट्री बनाने के कार्य
बैट्री का प्लेट बनाने
क्या कहते हैं अधिकारी
तेजाब का व्यवसाय करने वालों को लाइसेंस रखना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के तेजाब की खरीद बिक्री और रखने पर रोक है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
रवि कुमार, थानाध्यक्ष
नगर थाना, छपरा

Next Article

Exit mobile version