बीडीसी सदस्य अगवा, प्राथमिकी
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज प्रखंड की खैरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ज्ञानी साह का गुरुवार को अपहरण कर लिया. श्री साह का अपहरण प्रखंड प्रमुख पद के एक प्रत्याशी द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है […]
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज प्रखंड की खैरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ज्ञानी साह का गुरुवार को अपहरण कर लिया. श्री साह का अपहरण प्रखंड प्रमुख पद के एक प्रत्याशी द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि श्री साह की बरामदगी के
बाद ही अपहरण की सच्चाई का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल यह चर्चा है कि प्रखंड प्रमुख पद के लिए अपने पक्ष में मतदान कराने के उद्देश्य से श्री साह का अपहरण किया गया है. इस घटना के कारण रिविलगंज में प्रखंड प्रमुख का शुक्रवार एक जुलाई को होने वाला चुनाव काफी संवेदनशील हो गया है. खबर लिखे जाने तक श्री साह की बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.