दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों ने की बढ़-चढ़कर शिरकत

छपरा(सारण) : पवित्र माह रमजान के अलविदा जुमा के अवसर पर श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन संजीवनी परिवार की ओर से किया गया. दावत-ए-इफ्तार में शहर के रोजेदारों ने बढ़-चढकर शिरकत की और इस आयोजन की सराहना की. इफ्तार के दौरान रोजेदारों ने मगरीब की नमाज भी अदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 6:04 AM

छपरा(सारण) : पवित्र माह रमजान के अलविदा जुमा के अवसर पर श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन संजीवनी परिवार की ओर से किया गया. दावत-ए-इफ्तार में शहर के रोजेदारों ने बढ़-चढकर शिरकत की और इस आयोजन की सराहना की.

इफ्तार के दौरान रोजेदारों ने मगरीब की नमाज भी अदा की तथा देश व सामाज में शांति व सद्भावना कायम रहने की दुआ की. संजीवनी परिवार की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, खिलाड़ियों समेत सामाजसेवी व प्रबुद्धजनों ने भी शामिल होकर कौमी एकता की मिसाल कायम की. इस अवसर पर आयोजक डा. अनिल कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार राय, बैंककर्मी शैलेंद्र कुमार सिंह, इंजीनियर सिपाही राय, जहांगीर

खान, समीर खान, अफरोज खान, समशाद खान, जफरुल्ला खान आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version