ट्रक ने महिला को कुचला मौके पर गयी जान
लहलादपुर : जनता बाजार से पैगंबरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर सारण गांव में ट्रक द्वारा कुचल दिये जाने से महिला की मौत हो गयी. मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव निवासी रामनाथ प्रसाद की पत्नी कलावती देवी (55 वर्ष) बतायी जाती है. बीमार पुत्र के इलाज के लिए वह जनता बाजार के […]
लहलादपुर : जनता बाजार से पैगंबरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर सारण गांव में ट्रक द्वारा कुचल दिये जाने से महिला की मौत हो गयी. मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव निवासी रामनाथ प्रसाद की पत्नी कलावती देवी (55 वर्ष) बतायी जाती है. बीमार पुत्र के इलाज के लिए वह जनता बाजार के किसी बैंक से रुपये निकाल कर पैदल ही अपने घर जा रही थी कि सारण गांव में उसे पीछे से ट्रक ने कुचल दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सड़क के बिल्कुल किनारे जा रही थी और ट्रक ने भी बिल्कुल किनारे जा कर उसे कुचल दिया. पुलिस शव एवं ट्रक चालक को कब्जे में लेकर थाने पहुंची. उधर उग्र भीड़ ने ट्रक के शीशे वगैरह तोड़ कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचते ही उपद्रवी भाग निकले. ट्रक चालक इसी थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी का निवासी राजेंद्र यादव बताया जाता है.