जनता की हकमारी बरदाश्त नहीं : सीग्रीवाल
जलालपुर : गरीबों की हकमारी किसी भी शर्त में बरदाश्त नहीं होगी. चाहे व आम हो या खास. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहीं. वे रविवार को जलालपुर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गरीब की हकमारी करनेवालों को बख्शा नहीं […]
जलालपुर : गरीबों की हकमारी किसी भी शर्त में बरदाश्त नहीं होगी. चाहे व आम हो या खास. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहीं. वे रविवार को जलालपुर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गरीब की हकमारी करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं मांझी, दाउदपुर, लहलादपुर व जनता बाजार से आये दर्जनों लोगों ने गैस एजेंसियों द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत अवैध वसूली की बात सांसद से कहीं.
सासंद ने स्पष्ट रूप से कहा कि उज्ज्वला योजना में एक भी पैसा नहीं लेना है. चाहे चूल्हा हो या कोई अन्य मद में पैसा उगाही करनेवाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर ही सांसद ने नोडल पदाधिकारी रोशन कुमार से बात कर अवैध वसूली करनेवाले गैस एजेंसी संचालकों को चिह्नित करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही. वहीं एक टाल फ्री नंबर पर गलत सूचना देने पर टाल फ्री संचालक का क्लास लगाया. मौके पर रमाशंकर मिश्र शांडिल्य, विजय कुमार, शैलेंद्र कुमार,नीलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.