हड़ताल को सफल बनायेंगे रनिंग स्टाफ
छपरा (सारण) : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य 11 जुलाई को होनेवाली रेलकर्मियों की देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. उक्त बातें क्षेत्रीय महामंत्री जगनारायण साह ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डीजल लॉबी के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय […]
छपरा (सारण) : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य 11 जुलाई को होनेवाली रेलकर्मियों की देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. उक्त बातें क्षेत्रीय महामंत्री जगनारायण साह ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डीजल लॉबी के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय तथा सरकार की गलत नीतियों के कारण रेलकर्मियों को आंदोलन करने को विवश होना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग में 26000 रुपये मिनीमम वेतन लागू करने, नयी पेंशन नीति रद्द करने, रेलवे में एफडीआइ के प्रवेश पर रोक लगाने, रनिंग कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती के लिए गठित इम्पावर कमेटी भंग करने की मांग की और कहा कि इन मांगों को लेकर होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
मौके पर कोमल कुमार रावत, मनीष कुमार, मनोज कुमार, ओपी सिंह, हरेराम सिंह, राकेश कुमार, एनके ठाकुर, पवन कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, रविकांत सिंह, विनीत कुमार राहुल, राजेश रोशन आदि ने अपने-अपने विचार रखे. अंत में छह सूत्री मांगों के समर्थन में रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.