शतचंडी महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

दिघवारा : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मलखाचक के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह सात बजे से ही भक्तों ने यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की कामना की. छुट्टी का दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 11:48 PM

दिघवारा : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मलखाचक के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह सात बजे से ही भक्तों ने यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की कामना की. छुट्टी का दिन होने के कारण यज्ञ स्थल भक्तों से खचाखच भरा दिखा. महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी. पूजन के बाद लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

देर शाम अयोध्या से पधारीं सुश्री आशा देवी के द्वारा भागवत कथा व रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. यज्ञ के कारण पिछले पांच जुलाई से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.यज्ञ में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version