profilePicture

बिजली के करेंट से महिला झुलसी

भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव में सुबह नौ बजे खेत में काम करने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक महिला झुलस गयी. यह महज संयोग है कि जैसे ही महिला तार की चपेट में आयी, उसी समय बिजली कट गयी. मो सादिक की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:09 AM

भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव में सुबह नौ बजे खेत में काम करने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक महिला झुलस गयी. यह महज संयोग है कि जैसे ही महिला तार की चपेट में आयी, उसी समय बिजली कट गयी. मो सादिक की पत्नी कमरून निशा (60) खेत में काम कर रही थी. तभी अचानक बिजली का तार, जो आंधी से टूट कर गिरा पड़ा था, की चपेट में आ गयी. आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और परिजन उसे आनन-फानन में गड़खा पीएचसी लाये, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
लहलादपुर. प्रखंड स्थित विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों को खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ,जब बीडीओ राजाराम पासवान द्वारा प्राथमिक विद्यालय, कटेयां (पश्चिम टोला) का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के वक्त विद्यालय में मात्र 57 ही बच्चे थे,जबकि बच्चों की उपस्थिति 162 की बनी थी. मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था. वहीं हाजिरी बना कर एचएम गायब पाये गये.
साथ ही एक भी शिक्षक विद्यालय में नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version