छपरा : जदयू द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक बुधवार को चंद्रावती ऑडिटोरियम में की गयी. बैठक में अभियान के जिला पर्यवेक्षक देव कुमार चौरसिया एवं आनंद किशोर ने सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारियों से आगामी 21 जुलाई तक सदस्यता रसीद व सूची प्रदेश कार्यालय में जमा करने को कहा.
जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने 80 प्रतिशत सदस्यता का लक्ष्य पूरा होने व 10 दिनों के शेष के पूरा होने की बात कही. बैठक में बैजनाथ प्रसाद विकल, पशुपति पटेल, भोला सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, सत्येंद्र सहनी, परमेश्वर सिंह, प्रो योंगेंद्र सिंह, मैनेजर सिंह, पवन सिंह, अशोक सिंह, जयप्रकाश राय आदि उपस्थित थे.