किशोरी के साथ दुष्कर्म
फुलवारीशरीफ : किशोरी के घर में अकेले रहने का लाभ उठाते हुए पड़ोस का खटाल संचालक ने घर में घुस कर उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर उठा लिया और अपने खटाल में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया़ यह मामला मंगलवार की देर रात बेऊर थाना के हरणीचक के मधुसूदन नगर की है़ मेनर थाना […]
फुलवारीशरीफ : किशोरी के घर में अकेले रहने का लाभ उठाते हुए पड़ोस का खटाल संचालक ने घर में घुस कर उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर उठा लिया और अपने खटाल में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया़ यह मामला मंगलवार की देर रात बेऊर थाना के हरणीचक के मधुसूदन नगर की है़ मेनर थाना के गौरया स्थान निवास अनिल राय (52 वर्ष) हरनीचक के मधुसूदन नगर में रहकर खटाल चलाता है ़ घटना की रात किशोरी की छोटी बहन की तबीयत खराब हो गयी थी, तो इलाज के लिए डाॅक्टर के पास ले गये थे, उस समय घर में केवल किशोरी (13 वर्ष) और उसकी चाची थी.
घर में किसी के नहीं रहने का लाभ उठाते हुए अनिल राय उसके घर में घुस गया और सोयी हुई किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूस कर उसे उठा लिया और अपने खटाल में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घिनौनी हरकत का जब किशोरी के घरवालों को पता चला, तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. हंगामें और शोर गुल की अावाज सुन कर रात्रि गश्ती पुलिस वहां पहुंची, तो अनिल राय फरार हो चुका था.
परिजनों ने बताया कि खटाल संचालक बराबर किशोरी को गलत नजर से दिखता था और जब वह दूध या किसी काम से बाहर जाती थी, तो वह फब्तियां की कसा करता था. परिजनों ने खटाल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया से दुष्कर्म का मामला है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. युवती का पायजामा पुलिस ने बरामद कर जांच के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि बेऊर थाने में कोई महिला
अधिकारी नहीं रहने के कारण फुलवारीशरीफ थाने में पदस्थापित दारोगा प्रीति कुमारी को अनुसंधान अधिकारी बनाया गया है.
दारोगा बहाली में अंतिम दिन आठ सफल
गया. मगध के जिलों से दारोगा पद (अवर निरीक्षक) की बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट देने आये महिला-पुरुष अभ्यर्थियों में से अंतिम दिन आनी बुधवार को कुल आठ का चयन किया गया. इनमें पांच पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं. डीआइजी सौरभ कुमार ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित शारीरिक परीक्षा में कुल 13 महिलाएं व 13 पुरुषों का चयन किया गया.
उन्होंने बताया कि बुधवार को 95 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए, जिसमें से आठ सफल हुए. गौरतलब है कि मगध के जिलों से कुल 473 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना था, पर तीन दिनों तक चली शारीरिक परीक्षा में मात्र 353 अभ्यर्थी ही शामिल हो सके. इसके बीच से कुल 26 का चयन हो सका. डीआइजी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट डीआइजी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है.